Last modified on 17 नवम्बर 2020, at 22:10

हर सुबह लाल चादर / रामगोपाल 'रुद्र'

हर सुबह लाल चादर जो बिछ जाती है,
पथ के दूषण पर पर्दा पड़ जाता है!
मन की अवनी को चित्राम्बर कर दे,
जिस पर तू किरण-चरण धरता आता है!