Last modified on 30 जुलाई 2012, at 18:04

हवाई अड्डे पर विदा / अज्ञेय

     उड़ गया गरजता यन्त्र-गरुड़
     बन बिन्दु, शून्य में पिघल गया।
     पर साँप? लोटता डसता छोड़ गया वह उसे यहीं पर
     आँखों के आगे धीर-धीरे सब धुँधला होता आता है-
     मैदान, पेड़, पानी, गिरि, घर, जन-संकुल।

हांगकांग, 25 जनवरी, 1958