Last modified on 28 जनवरी 2022, at 20:03

हवाई जहाज़ में / रेखा राजवंशी

हवाई जहाज़ में बैठ कर
मन में दुविधा का भाव
भारी मन, भारी पाँव
छोड़कर अपनी ठांव

लो अब मैं चल ही दी
ढूँढने एक नई छाँव
कुछ मिला न मिला
अब किससे क्या गिला

चल दी मैं तय करने
मीलों का फासला
मन की झीलों में
कीलों की चुभन लिए
आखिर मैं चल ही दी
कंगारूओं के देश में ।