Last modified on 26 अगस्त 2015, at 01:07

हवाओं के रुख / नवनीत पाण्डे

हवा जब भागती है
सिर्फ हवा ही नहीं
कई चीज़ें भागती है
एक समर्पण के साथ
हवा के साथ

हवा
हिला देती है
उखाड़ देती है
मजबूत जड़ें
खड़े
हो जाते पल भर में
पड़े..

अंधी, बहरी
और दिशाहीन
होती है हवाएँ
कोई नहीं चीन्ह पाया
हवाओं के रुख

कब, कौन, कहाँ
कह पाया
हवाओं से
रुक...