Last modified on 9 जनवरी 2011, at 10:19

हवा-एक-दो / केदारनाथ अग्रवाल

एक
हवा पहाड़ी झरने की झनकार हो गई
जिस तक पहुँची उसको वह स्वीकार हो गई

दो
हवा कठिन सरकार हो गई
चल न सकी वह, भार हो गई

रचनाकाल: १६-०७-१९६१