Last modified on 19 जनवरी 2021, at 00:19

हवा की धुन / सुरंगमा यादव

12
काँटे भी अब
देते नहीं चुभन
अभ्यस्त हम।
13
कहाँ हो कंत
कोयल पुकारती
आया वसंत ।
14
प्रेम की कमी
मन की धरा पर
दरारें पड़ी ।
15
पीड़ा के गीत
बन गये अब तो
साँसों के मीत।
16
बात अधूरी
शब्द ढूँढ़ते बीती
बेला ही पूरी।
17
घिरी घटाएँ
नयन गगन में
बरसीं यादें ।
18
देह के साथ
अपना लेते आप
मन भी मेरा।

19
होकर चूर
सपनों का दर्पण
देता चुभन।
20
डूबता मन
प्रीत की पतवार
करेगी पार।
21
बुझा है मन
उजाले देने लगे
अब चुभन।
22
हवा की धुन
थिरकती डालियाँ
पाँव के बिन