Last modified on 9 जनवरी 2011, at 19:16

हवा के घोड़े / केदारनाथ अग्रवाल

हिच आए घोड़े
मन की दौड़ में
दौड़ते निगोड़े
घुड़सवार को ले उड़े
अब हवा के घोड़े
निगोड़े
सब कुछ छोड़े

रचनाकाल: १२-१०-१९७०