हाज़ेल हाल का जन्म सेंटपाल में हुआ था। बचपन में ही 12 वर्ष की उम्र में बीमारी में उनका चलना-फिरना बंद हो गया था। वे जीवन भर व्हील-चेयर में रहीं। बड़ी होने पर वे ओरे गाँव चली गईं थीं, जहाँ उनका घर अब अमेरिका का राष्ट्रीय संग्रहालय बना दिया गया है। .... आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि यहाँ कार्लटन कालेज में , जहां मैं इस समय आवासीय लेखक हूँ, मैंने कुछ प्रोफेसर्स से हाज़ेल के बारे पूछा। किसी को भी जानकारी नहीं थी। शायद सच्चा कवि हमेशा अंधेरे में ही रहता आया है।