Last modified on 21 सितम्बर 2015, at 14:12

हाथी हाथी / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

हाथी-हाथी बाल दे,
लोहे की दीवाल दे।
हाथी-हाथी बाल दे,
चाँदी की चौपाल दे।
हाथी-हाथी बाल दे,
सोने के किवाड़ दे।
हाथी-हाथी बाल दे,
मोतियों की माल दे।
हाथी-हाथी बाल दे,
अपने जैसी चाल दे।