Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 13:09

हारमोनियम / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर से
उँगलियाँ पार करती हैं रास्ता
दोनों ओर
रुका ट्रेफिक
लगातार बजाता है हॉर्न
पर सिग्नल ‘हरा’ नहीं होता