हिचकियाँ
हम नशे में गलियां देती हवा से लड़ रहे थे,
हम नशे में थे
हवा जब गलियां देती हुयी गुज़री,
तो हम खुल कर हंसे, हंसते रहे।
लेकिन,
तभी तूने हमारे नाम से हम को पुकारा,
डूबने वाले के जैसे हाथ पर ला कर
कोई रख दे किनारा।
और तब हम यक बयक रोने लगे,
रोते रहे, रोते रहे थे।
क्यों की जो बाकी था
सब आंसू थे या आंखे की जो कुछ था,
वो तेरे नाम की बस हिचकियाँ सी खा रहा था,
और तू हमे छू कर,
हवा के साथ वापिस जा रहा था।