Last modified on 4 फ़रवरी 2011, at 16:11

हिदायत / भरत ओला


‘अरे ओ नत्थुराम !
इधर आ
ठीक मेरे सामने

कितनी उम्र होगी तेरी
पच्चीस !
पर लगता तो पचास का है
धंसी आँखें
पिचके गाल
झुकी कमर

कुछ तो ध्यान रख
अपने स्वास्थ्य का
क्यों बेमौत मरता है ?

तू डॉक्टर को दिखा
मुझे लगता है
तुम्हें तपेदिक हो गया है।’

नत्थुराम बड़े गौर से
सुनता है
सा‘ब की हिदायत

यह जानते हुए
कि उसे
बचपन से टीबी है।