Last modified on 18 मई 2023, at 00:02

हिन्दी के हरफ़नमौला / कमल जीत चौधरी

ऑर्थो सिर्फ़ हड्डियों का इलाज करता है
न्यूरो सिर्फ़ सिर का
ई. एन. टी. प्रसव नहीं कराता
ये सब मिलकर भी
बीमार नवजात को इंजेक्शन नहीं लगाते

रोगियो,
चन्दर केमिस्ट सब बीमारियों के लिए
दवाई अनुशंसित कर देता है

अभिभावको,
मिस रजनी अंग्रेज़ी के साथ-साथ
गणित, भूगोल और पर्यावरण विज्ञान भी पढ़ा रही हैं

पाठको,
जम्मू कश्मीर पर लिखी उन कविताओं को ख़ारिज कर दें
जो चन्दर केमिस्ट और मिस रजनी की तर्ज पर

हिन्दी के हरफ़नमौला कवि लिख रहे हैं ।