.
भारत-माँ का ताज हिमालय !
.
ऊँचा-ऊँचा नभ को छूता,
युग-युग जगने वाला प्रहरी,
जगमग-जगमग करता जिसमें
किरनों से मिल बर्फ़-सुनहरी,
.
तूफ़ानों का या हमलों का
जिसको न कभी भी लगता भय !
भारत-माँ का ताज हिमालय !
.
बहती जिसमें माला-सी दो
गंगा - यमुना की धाराएँ,
टकरा-टकरा कर छाती से
जिसके जाती बरस घटाएँ,
.
हरी-भरी की धरती जिसने
किया हमारा जीवन सुखमय !
भारत-माँ का ताज हिमालय !