हिन्दी के कवि, पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्रोफ़ेसर। फ्रांसीसी कवियों के अनुवादक। 18 वर्ष तक भारतीय जनसंचार संस्थान में पत्रकारिता का प्रशिक्षण देने के बाद दो वर्षों के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिन्दी विभाग में पत्रकारिता का प्रशिक्षण। भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ई-प्रशासन में स्थानीयकरण की उपसमिति के सदस्य। संप्रति पुनः भारतीय जनसंचार संस्थान में।
जीवन परिचय
जन्म नैनीताल (उत्तराखंड)। शिक्षा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से फ्रांसीसी भाषा, साहित्य और संस्कृति में स्नातक, भाषा विज्ञान में परास्नातक और व्यतिरेकी भाषा विज्ञान में फ्रासीसी और हिन्दी के काल और पक्ष में शोध उपाधि । स्कूली शिक्षा मध्य प्रदेश के 11 विभिन्न ज़िलों में।
शैक्षिक एवं सृजनात्मक कार्य
हिन्दी में कविताएँ एवं कहानीयाँ। फ्रांसीसी और अंग्रेज़ी से विभिन्न भाषाओं के कवियों का अनुवाद। सक्रिय तौर पर पत्रकारिता में लेखन।
विभिन्न भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध एवं शैक्षिक संगठनों के सदस्य। अंतरराष्ट्रीय जनसंचार शोध परिसंघ के विभिन्न सम्मेलनों में भाग लेने के लिए सिंगापुर, फ्रांस और स्वीडन की यात्राएँ।
विडियो पत्रकारिता के अध्ययन के लिए बुडापेस्ट (हंगरी) में तीन महीने का प्रवास।