Last modified on 20 अप्रैल 2024, at 10:19

हे साँझ मैया ! / शलभ श्रीराम सिंह

शंख फूँका साँझ का तुमने
जलाया आरती का दीप
आँचल को उठाकर
बहुत धीमे
और धीमे
माथ से अपने लगाकर
सुगबुगाते होंठ से इतना कहा –
हे साँझ मैया…

और इतने में कहा माँ ने –
बड़का आ गया
बहन बोली : आ गए भइया ।

और तुमने
गहगहाई साँझ में
फूले हुए मन को सम्भाले
हाथ जोड़े,

फिर कहा…
हे… साँझ… मैया…