Last modified on 20 फ़रवरी 2017, at 13:10

हैया हो / श्रीप्रसाद

जोर लगाएँ, ऊपर जाएँ, हैया हो
आसमान में धूम मचाएँ, हैया हो
चाँदी से चंदा पर खेलें, हैया हो
वहाँ कठिन मौसम को झेलें, हैया हो
कूद पड़ें चंदा से नीचे, हैया हो
आएँ आँखें खोले-मीचे, हैया हो
सागर तैर पार हो जाएँ, हैया हो
गरज रही लहरों पर गाएँ, हैया हो
डरें नहीं आँधी-पानी से, हैया हो
नदियाँ तैरें आसानी से, हैया हो
अँधियारा कर दें प्रकाशमय, हैया हो
सबके मन से दूर करें भय, हैया हो
जीवन न्योछावर करना है, हैया हो
तूफानों से क्या डरना है, हैया हो
एक लक्ष्य, बढ़ते जाना है, हैया हो
पर्वत पर चढ़ते जाना है, हैया हो
कुछ करने के लिए बने हैं, हैया हो
अपने ऐसे ही सपने हैं, हैया हो
सीखा, नाम काम से होता, हैया हो
आलस करने वाला रेाता, हैया हो
पकड़ो हाथ, साथ हम चल दें, हैया हो
राहों की चट्टान मसल दें, हैया हो
इसी राह पर हम जाते हैं, हैया हो
खुशी मनाते हैं, गाते हैं, हैया हो।