Last modified on 18 मार्च 2024, at 23:20

है निरापद धुआँ / सुनील कुमार शर्मा

धुआँ कालिख
छोड़ जाता है,
गुजरता हुआ

आंखों में अपनी मुलाकात
के निशां छोड़ जाता है
नजर धुंधला जाता है
धुंधलके में हक
किसी का कोई दबा जाता है

बाहर ही नहीं
अंतस में भी भरा होता है, धुआँ
मारती है जिसमें
कुलांचें
ढेर सारी नाकारात्मकता