Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:55

है सोच दरीदा तो दरीदा है रूह / रमेश तन्हा

 
है सोच दरीदा तो दरीदा है रूह
इफ्लासे-खमीदा की खमीदा है रूह
कैफ़ीयते-दिल का है करिश्मा अहसास
खुशियां हैं जो दिल में तो दमीदा है रूह।