Last modified on 5 जुलाई 2010, at 15:59

होग नहीं / सांवर दइया

सूखता है पानी
हो जाता है
हरा पत्ता पीला

अब चाहे जितना दें पानी
होगा नहीं
पीला पत्ता फिर से हरा !