जैसे जैसे हम बड़े होते गए, 
झूठ कहने मे खरे होते गए ।
चाँद बाबा गिल्ली डंडा इमलियाँ, 
सब किताबों के सफ़े होते गए ।
अब तलक तो दूसरा कोई न था, 
रफ़्ता रफ़्ता तीसरे होते गए ।
एक बित्ता क़द हमारा क्या बढ़ा,
हम अकारण ही बुरे होते गए । 
जंगलों में बागबां कोई नहीं, 
इसलिए पौधे हरे होते गए ।