Last modified on 9 जून 2014, at 08:56

हो रहो उसके, निरन्तर चरण में चिपटे रहो / हनुमानप्रसाद पोद्दार

(तर्ज गजल-ताल रूपक)

हो रहो उसके, निरन्तर चरणमें चिपटे रहो।
दूर मत हो‌ओ कभी, नित हृदयसे लिपटे रहो॥