Last modified on 12 दिसम्बर 2010, at 21:07

बेटी की चिन्ता में माँ / संध्या रंगारी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 12 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=संध्या रंगारी |संग्रह= }} Category:मराठी भाषा {{KKCatKavi…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: संध्या रंगारी  » बेटी की चिन्ता में माँ

छह वर्ष की मेरी बेटी
स्कूली बस्ते का बोझ पीठ पर सँभालते हुए
जब आती है,
स्कूल से लौटकर घर
उतार लेती हूँ मैं उसका बोझ

पर डर जाती हूँ मैं
कि देर-सवेर जब वह जाएगी ससुराल
और वहाँ से आएगी चार दिनों के लिए मैके
तब उसकी पीठ पर लदे
दुख का बोझ भी
मैं उतार पाऊँगी क्या ?

मूल मराठी से सूर्यनारायण रणसुभे द्वारा अनूदित