Last modified on 13 दिसम्बर 2010, at 17:43

बुरे दिनों के कलैण्डरों में/ प्रदीप मिश्र

Pradeepmishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 13 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>'''बुरे दिनों के कलैण्डरों में ''' जिस तरह से मृत्यु के गर्भ में हो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बुरे दिनों के कलैण्डरों में

जिस तरह से

मृत्यु के गर्भ में होता है जीवन
नास्तिक के हृदय में रहती है आस्था

नमक में होती है मिठास
भोजन में होती है भूख
नफरत में होता है प्यार

रेगिस्तान में होती हैं नदियाँ
हिमालय में होता है सागर

उसी तरह से
अच्छे दिनों की तारीखें भी होतीं हैं
बुरे दिनों के कलैण्डरों में ही ।