भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मित्र से विदा लेते हुए / एज़रा पाउंड
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 25 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एज़रा पाउंड |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> नगर प्राचीरों क…)
नगर प्राचीरों के उत्तर में नीले पहाड़
सफ़ेद नदी उनमें मँडराती हुई;
यहाँ हमें विदा लेनी है
और मुरझाई घास से हो कर
हज़ार मील जाना है।
तैरते हुए चौड़े बादल की तरह मन,
सूर्यास्त जैसे पुराने मित्रों का बिछुड़ना
जो दूर से अपने हाथ जोड़े नमन करते हैं।
हमारी विदाई के समय
हमारे घोड़े एक-दूसरे से हिनहिनाते हैं।
(ली पो)
अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीलाभ