भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिड़की पर लड़की / अरमाएस सहाकिआन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:20, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरमाएस सहाकिआन |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> तुम इस तरह कि…)
तुम इस तरह किसको ताक रही हो, आश्चर्य है ?
किसकी प्रतीक्षा कर रही हो
अपने शुभ्र सपनों में ?
किसका सपना देख रही हो तुम, आश्चर्य है मुझे ?
शायद अचानक याद आ गया कोई
और तुम उसकी याद में दीवानी हो गई
या तुम्हें किसी से मिलने जाना है
या तुम उससे बिल्कुल अभी मिली हो ।
तुम सुन्दर हो
सुन्दर है सहज तुम्हारा यौवन ।
तुम मुझे नहीं जानती,
मेरी ओर देखती भी नहीं
लेकिन मैं ख़ुश हूँ कि तुम हो ।
अपनी खिड़की के पार
जीवन और संसार पर हँसो ।
तुम किसी से प्यार करती हो,
सचमुच आश्चर्य है मुझे
किस भाग्यशाली जवान से ?
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय