भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबकी आँखों में झाँकता हूँ मै / कुमार अनिल
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>सबकी आँखों में झाँकता हूँ मैं जाने क्या चीज ढूँढता हूँ मैं अपन…)
सबकी आँखों में झाँकता हूँ मैं
जाने क्या चीज ढूँढता हूँ मैं
अपनी सूरत से हो गयी नफरत
आईने यूं भी तोड़ता हूँ मैं
आदमी किस कदर हुआ तन्हा
तन्हा बैठा ये सोचता हूँ मैं
एक जंगल है वो भी जलता हुआ
अब जहाँ तक भी देखता हूँ मैं
कोई कहता है आदमी जो मुझे
भीड़ में खुद को ढूँढता हूँ मैं
अस्ल में अब ग़ज़ल नहीं कहता
खून दिल का निचोड़ता हूँ मैं