Last modified on 29 दिसम्बर 2010, at 21:40

इतना छोटा क़द बच्चों का / कुमार अनिल

Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>छोटा छोटा कद बच्चों का बोझ मगर कितना बस्तों का जैसी बातें करते …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोटा छोटा कद बच्चों का
बोझ मगर कितना बस्तों का

जैसी बातें करते हो तुम
मतलब क्या ऐसी बातों का

जो मंजिल तक पहुंचाते हैं
पता बताओ उन रास्तो का

सर पर चढ़ कर सूरज बोला
अब ढूँढो साया पेड़ों का

कैसे बिछड़ गया वो मुझसे
साथ हमारा था जन्मों का

बहुत खोखले निकले हैं वो
भरम बहुत था जिन रिश्तों का