भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा ग़म छुपाना आ गया है / कुमार अनिल
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:15, 2 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>तुम्हारा गम छुपाना आ गया है हमें भी मुस्कुराना आ गया है बहुत खु…)
तुम्हारा गम छुपाना आ गया है
हमें भी मुस्कुराना आ गया है
बहुत खुश हैं यकीन उनको दिला कर
हमें उनको भुलाना आ गया है
बता दे कोई इन तारीकियों को
हमें भी घर जलाना आ गया है
सफ़र पूरा हुआ लो ज़िन्दगी का
हमारा तो ठिकाना आ गया है
हमें भी यह कभी धोखा हुआ था
हमें फ़न शायराना आ गया है
'अनिल' सोहबत का है तेरी असर ये
उन्हें भी गुनगुनाना आ गया है