Last modified on 2 जनवरी 2011, at 22:42

साक्षात् मैं हूँ / मोहन सपरा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 2 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन सपरा }} {{KKCatKavita‎}} <poem> '''1.''' साक्षात् मैं हूँ देखत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1.
साक्षात् मैं हूँ
देखता हूँ
सड़कों, गलियों, चौराहों में पड़ी
रक्तसनी कोमल-कोमल
गुलाब की पँखुड़ियाँ ।

2.
साक्षात् मैं हूँ
देखता हूँ
वर्षा के गँदले जल में
फुदकते, नहाते और मंगल मनाते
चर्र-चूँ उच्चारते
चिड़ियों का हजूम
आदमी और आदमी में
बढ़ रही दूरी से
एकदम बेख़बर ।

3.
साक्षात् मैं हूँ
देखता हूँ
अपने ही नगर में
चेहरों से शक्लों को भिन्नतर होते
प्रकाश को अंधेरे में डूबते ।

4.
साक्षात् मैं हूँ
देखता हूँ
आकाश में धुएँ से बनते
अनगिनत चेहरे
भयाक्रान्त
गाथाओं के सूत्राधार ।

5.
साक्षात मैं हूँ
देखता हूँ
रोज़-रोज़
दिन और रात का युद्ध
बिना किसी शोर
फिर-फिर होती भोर ।