भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तम में कोई नरभक्षी है / श्रीकृष्ण शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:18, 3 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीकृष्ण शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> यह सूरज है, …)
यह सूरज है,
चित्र फलक तक !
पेड़ गए
भीतर बंगलों में,
सिर्फ प्रदूषण
है क़त्लों में !
यह है आग
कि जिससे बचना
मुश्किल है अब
उच्च फलक तक !
शहर नहीं
केवल राहें हैं,
धुआँ-धुँध है
अफ़वाहें है,
तम में
कोई नरभक्षी है,
घूर रहा
जो मुझको अपलक !
सुन्दरता
केवल फ़रेब है,
मन बाँधे जो
पाऽजेब है !
सब डूबे
उसके सम्मोहन,
अपनी खुशियाँ
सिर्फ ललक तक !
यह सूरज है
चित्र-फलक तक !