भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहो रामजी / शांति सुमन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:27, 3 जनवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहो रामजी, कब आए हो

अपना घर दालान छोड़कर
पोखर-पान-मखान छोड़कर
छानी पर लौकी की लतरें
कोशी-कूल कमान छोड़कर

नए-नए से टुसियाए हो ।

गाछी-बिरछी को सूनाकर
जौ-जवार का दुख दूनाकर
सपनों का शुभ-लाभ जोड़ते
पोथी-पतरा को सगुनाकर

नयी हवा से बतियाए हो

वहीं नहीं अयोध्या केवल
कुछ भी नहीं यहाँ है समतल
दिन पर दिन उगते रहते हैं
आँखों में मन में सौ जंगल

किस-किस को तुम पतियाए हो

जाओगे तो जान एक दिन
बाजारों के गान एक दिन
फिर-फिर लौटोगे लहरों से
इस इजोत के भाव हैं मलिन

अभी सुबह से सँझियाए हो ।