Last modified on 4 जनवरी 2011, at 03:43

हतप्रभ हैं शब्द / गुलाब सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:43, 4 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> शायद किसी मोड़ पर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शायद किसी मोड़ पर
ठहर जाए
थककर हाँफती
ज़िन्दगी लौट आए ।

पीपल के पत्तों तक का
हिलना बन्द है
इस कदर
मौसम निस्पन्द है
हवाओं के झोंके
सिर्फ उठें ‘मसानों से
भटक रही राख
खुली आँखों में पड़ जाए ।

मंचों पर नाच रही
कठपुतली
मिट्टी खाए मुँह में
डाले टेढ़ी अँगुली
छिः छिः आ आ
माँ बार बार दुहराए
बच्चा बस रो रोकर
मौन मुस्कराए ।

हतप्रभ हैं शब्द
दया करुणा संवेदना
सब कहते अपने को
दुनिया की आँखों से देखना
कौन सी दुनिया
यही जो मूल्यों के शस्य डाल
खड़ी है दोनो हाथ
उन पर आए ।