भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बायाँ हाथ / अवध बिहारी श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:04, 4 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवध बिहारी श्रीवास्तव }} {{KKCatNavgeet}} <poem> देने चला गवाह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देने चला गवाही जुम्मन
झूठी बातों की

राजा ने बुलवाया होगा
भेजा हरकारा
राज सुखों की चिट्ठी थी
क्या करता बेचारा

राजा को चिन्ता है अपने सिंहासन भर की
जुम्मन को चिन्ता है अपनी काली रातों की ।

चाय-पान थोड़ी सुख-सुविधा
मिलती रहे अगर
जुम्मन का बायाँ हाथ टीप दे
दस्तावेज़ों पर

‘भाई‘ और ‘भतीजे‘ राजा के कम हैं, वरना
राजा को दरकार नहीं जुम्मन के छातों की ।

गेहूँ के खेतों में राजा
सड़कें बनवाए
अपना अर्थशास्त्र जुम्मन को
राजा समझाए

नये-नये रिश्ते जुम्मन के अब दरबारों से
याद नहीं अंतिम कतार के रिश्ते नातों की ।