भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचा सका अगर / विमलेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:59, 6 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बचा सका अगर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बचा सका अगर
तो बचा लूँगा बूढ़े पिता के चेहरे की हँसी
माँ की उखड़ती-लड़खड़ाती साँसों के बीच
पूरी ईमानदारी से उठता
अपने बच्चे के लिए अशीष

गुल्लक में थोड़े-से खुदरे पैसे
गाढ़े दिनों के लिए ज़रूरी
बेरोज़गार भाई की आँखों में
आख़िरी साँस ले रहा विश्वास
बहन की एकांत अँधेरी ज़िन्दगी के बीच
रह-रह कर कौंधता आस का कोई जुगनु

कविता में न भी बच सकें अच्छे शब्द
परवाह नहीं
मुझे सिद्ध कर दिया जाए
एक गुमनाम-बेकार कवि

कविता की बड़ी और तिलस्मी दुनिया के बाहर
बचा सका तो
अपना सबकुछ हारकर
बचा लूँगा आदमी के अंदर सूखती
कोई नदी
मुरझाता अकेला एक पेड़ कोई

अगर बचा सका
तो बचा लूँगा वह गर्म खून
जिससे मिलती है रिश्तों को आँच

अगर बचा सका तो बचाऊँगा उसे ही
कृपया मुझे
कविता की दुनिया से
बेदख़ल कर दिया जाय...