भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हीं आओ न / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("तुम्हीं आओ न / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

केन नदी से दूर-बहुत दूर
मैं बैठा हूँ-
खिन्न नतमुख, उदास;
न आएगी यहाँ मेरी नदी-
न कोई उसकी लहर।
तुम्हीं आओ न
मेरी नदी के-
उच्छल, अधीर, लहरों के
कल्लोल
कगार पर छाप मारती हुई
उच्छल, अधीर, लहरों के
हिल्लोल

रचनाकाल: २१-१०-१९७०