Last modified on 9 जनवरी 2011, at 22:42

नारियल के पेड़ / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("नारियल के पेड़ / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नारियल के पेड़,
दंडी देह,
जोगी-जटा खोले,
गए ऊपर,
उठे ऊँचे-गगन छूते
खड़े
गाड़े जड़ें
घेरे खुली छत को,
हवा खाते,
हरहराते,
जय-विजय का जाप करते,
अंध तम से युद्ध करते
यामिनी को कामिनी-सा सिद्ध करते,-
नहीं थकते-नहीं थकते,
पत्तियों से उलट जाते-पलट जाते,
हुलस जाते,
गृही जैसे पुलक जाते,
हरे रहते-हरा करते,
चेतना से भरा करते,
परा-अपरा अप्सरा की पीर हरते

रचनाकाल: १८-०६-१९७१, मद्रास