भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहें केदार खरी-खरी / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण
कहें केदार खरी-खरी
बात उनकी
नीम की निबौली
चखने में कड़वी लगे
पर जो होती
गुणयुक्त औषध भरी
वे न कहते
बात ऐसी
सुनने में भली लगे
कानों को रसभरी लगे
चिकनाई युक्त सजी-सँवरी
बात उनकी
तेज तीखी
आदमी के दिल में चुभे
बरछी सी सीधी घुसे
बीच भोजन मुँह में जैसे
आ गयी हो मिर्च हरी
कहें केदार खरी-खरी