भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हें बधाई / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("तुम्हें बधाई / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
तुम्हें बधाई
देश तुम्हारे साथ चला
नई दिशा का
नई दृष्टि का
अनबुझ अगिन जलाए दिल में
दीन दुखी के लिए दहकता
साथी-राही सूरज निकला
महाकार तम-तोम जला
रचनाकाल: २५-०६-१९७२, मद्रास