भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सृष्टि का अनन्त विस्तार / सतीश छींपा

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:51, 14 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सतीश छींपा |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>तुम पूजा हो मुझ ना…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम पूजा हो
मुझ नास्तिक के लिए
तुम्हारा पर्याय कोई ईश्वर नहीं
पर एक द्वार
उस सृष्टि का
जहाँ सृजित होता प्रेम
रहता अटल जीवन
युग-युगान्तर
एक हृदय से दूसरे में
दूसरे से तीसरे
तीसरे से चौथे
चलता अविराम
सृष्टि का अनन्त विस्तार
अटक जाता
तुम्हारे चेहरे
नाक को चूमती नथ में।