भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल, दरिया और बहुत कुछ / सतीश छींपा

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:52, 14 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सतीश छींपा |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>बहुत कुछ है तुझमे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत कुछ है तुझमें
जैसे एक फूल कोई
या कोई दरिया हो जैसे
दरिया
बहा ले जाता है फूल को
फूल
रमता संग दरिया के निकल जाता है दूर
बहुत दूर
विलुप्त होता
अनन्त-अनन्त में
आओ-
मैं तुम्हारे ‘दरिया‘
‘फूल‘ और इस ‘बहुत कुछ‘ को प्यार कर लूं
फिर न जाने
यह जीवन
तुम्हारे भीतर बहकर
कहाँ चला जाए।