Last modified on 16 जनवरी 2011, at 14:44

जंगल और जड़ / नीलेश रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:44, 16 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=अंतिम पंक्ति में / नीलेश र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इमारत के ऊपर इमारत
खाई के नीचे खाई
दूर-दूर तक फैला कांक्रीट का जंगल
आएगा एक दिन ऐसा आएगा
जब हमें हमारी ज़मीन मिलेगी वापस
सीमेंट की टंकी में पानी पीती चिड़िया से
कहा पीपल की फूटती जड़ ने

मंगलवार, 5 अप्रैल 2005, भोपाल