भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँधी आई / मोहम्मद साजिद ख़ान
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 19 जनवरी 2011 का अवतरण
आँधी आई बडे़ ज़ोर-से
धूल उड़ी ।।
उड़ा बिछौना, उड़ी दुलाई
और उड़ा टिन्नू का टोप,
टीन गिरा छत ऊपर रक्खा
मानो अभी दगी हो तोप ।
गिरा घोंसला, उड़कर भागे
चिड़ा-चिड़ी ।।
दौड़ी मम्मी, दौड़ी दीदी
खिड़की बंद की तत्काल,
लेकिन धूल पड़ी आँखों में
टिन्नू जी रोए बेहाल ।
बिजली गुल हो गई,न जाने
कौन घड़ी ।।