भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बस दो आवाज़ें / नील कमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 19 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> जनपद की भाषा में यह प…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जनपद की भाषा में
यह पूरा पहाड़, 'खरसाङ' है,
यहाँ आकर ही मालूम होता है
'खरसाङ पर चढ़ना', महज मुहावरा नहीं

यहाँ बसता है, एक ख़ामोश जनपद
यह जनपद और भी ख़ामोश है,
अपनी सबसे ऊँची पहाड़ी, 'डाउ हिल',<ref>कर्सियांग, पश्चिम बंगाल की एक पहाड़ी</ref>पर
इतना ख़ामोश, कि जंगली सूअर, तेंदुआ, बाघ,
चुपचाप उठा ले जाएँ
घुटनों पर चलता
जनपद का भविष्य
तो तलहटी में पत्ता भी न हिले

डाउ हिल पर
काठ के आलीशान बंगलों में
जलती है आग, और कमरों में
तैरता नहीं धुँए का एक भी क़तरा

काठ के बंगलों तक
पहुँच नहीं है, जंगल के कोहरे की
वह तो पसरा रहता है, पहाड़ी बस्तियों में
सात हज़ार फ़ुट की ऊँचाई पर
ज़िन्दा हैं बस दो आवाज़ें,

एक बच्चा सीख रहा है
जनपद की बोली,
डाउ हिल पर
काठ के बंगले में,
कुछ ऑर्किड के
सफ़ेद चकमक फ़ूल
जलते है, अँधेरे में ।

शब्दार्थ
<references/>