भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता के विचारवान होने ने / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:32, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लगता है कविता के विचारवान होने ने
मुझे निचोड़ दिया है
तभी तो
मैंने रसमयी कविता लिखना छोड़ दिया है
अब मुझे कहाँ दिखाई देती है
बच्चों के चेहरे की निश्छल मुस्कान
मैं तो उनके शरीर में उतरकर
उनकी पसलियाँ गिनना चाहता हूं
उनके बस्तों में रखे
उनके दिमाग को पढ़ना चाहता हूं
गो उनसे, उनका बचपन
छीनना चाहता हूं

न जाने तुम किसकी आंख से चुरा लाते हो
सांझ के रंग का सिंदूरी काजल
मेरी आँखों ने मोर पंख भी चुनने चाहे
तो पलकों पर आलपिनें उग आई
बेशक यह उनके तूफान में गीत गाने की उमर है
मैं उनके लिये कोई गीत नहीं लिख पाता
मैं तो सिर्फ ठगा सा देख रहा हूं
उस तूफान को
जो उन्हें उलटकर रख देगा
उन सबके सप्लीमेन्ट्री आएगी
उन सब परीक्षाओं में
जो वे देंगे
जीवन भर ।