भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईश्वर का बीज / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


निर्विवाद है मेरी ईमानदारी
मैं ईश्वर को नहीं मानता
उसके लिए
कोई जरूरी भी नहीं है
मेरा ईश्वर को मानना
या, न मानना
मैं ईश्वर को मानने से पहले
जानना चाहता हूं
उन सब कठिन सच्चाईयों को
जो ईश्वर को आवश्यकता के नजदीक लाती है

ईश्वर कोई विटामिन की गोली नहीं हैं।
मेरी निगाह में
ईश्वर एक गेंहू का बीज नहीं है
जिसे अंकुर बनकर फूटने के लिये
जमीन फोड़नी पड़ती है
और जितना लड़ना पड़ता है
जमीन फोड़ने के लिये जमीन से
उससे पहले/उससे ज्यादा
जमीन से बाहर आने के लिए
लड़ना पड़ता है
अपने आप को तोड़ने के लिए।