Last modified on 1 फ़रवरी 2011, at 20:19

ये मैं हूं / राजेश चड्ढ़ा

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे दोस्त-
ये मैं हूं ।
मेरे
पैरों के नीचे
कभी-कभी,
ज़मीन नहीं
बर्फ़ रहती है ।
मुझ में भी
नदी बहती है,
बर्फ़ की एक परत
उस पर भी
जमी रहती है ।
लेकिन-
इन सब के
बावजूद,
मेरे और बर्फ़
के भीतर-
नमी रहती है ।
मेरे दोस्त-
ये मैं हूं ।