भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया के गम / एहतराम इस्लाम
Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एहतराम इस्लाम |संग्रह= है तो है / एहतराम इस्लाम }} …)
दुनिया के गम फिजूल की फिकरों से बच गए
अच्छा हुआ की तुम मेरे शेरोन से बच गए
कर्फ्यू-जदा इलाके में तुम लोग भी तो थे
तुम लोग कैसे भेड़ियों, कुत्तों से बच गए
हरगिज़ बयां न दीजिए बाहर अमाँ न थी
कहिये की घर में कैद थे खर्चे से बच गए
इक चूक सारे मुहरों को अभिशिप्त कर गई
फर्जी से आ पिटे जो पियादों से बच गए
सिक्कों की ओट ले के सरलता से 'एहतराम'
कातिल सभी पुलीस की नज़रों से बच गए