Last modified on 10 फ़रवरी 2011, at 11:39

धूप / नरेश सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश सक्सेना |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सर्दियों की सुब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सर्दियों की सुबह, उठ कर देखता हूँ<ref>(कविता की यह पहली पंक्ति कमला प्रसाद की एक टिप्पणी से)</ref>
धूप गोया शहर के सारे घरों को
जोड़ देती है

ग़ौर से देखें अगरचे
धूप ऊँचे घरों के साये तले
उत्तर दिशा में बसे कुछ छोटे घरों को
छोड़ देती है ।

पूछ ले कोई
कि किनकी छतों पर भोजन पकाती
गर्म करती लान,
औ ‘बिजली जलाती धूप आखिऱ
नदी नालों के किनारे बसे इतने ग़रीबों से क्यों भला
मुँह मोड़ लेती है.


शब्दार्थ
<references/>