भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँदनी के पहाड़ / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:41, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=कभी तो खुलें कपाट / दि…)
फिर तुम्हारे
क्षीर सागर में
उठा है ज्वार --
अतल से
उठते
चले आ रहे
देखो
चाँदनी के दो पहाड़
शिखर दोनों के
नहाये हैं
उषा की अरुणिमा में
यह शताब्दी
जग रही है
अब तुम्हारी देह में